रेलयात्रियों के लिए खुशखबर, अब आईआरसीटीसी पर बुक होंगे छह से ज्यादा टिकट

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (10:26 IST)
नई दिल्ली। रेलयात्रा करने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है। यात्री अगर अपना खाता आधार से लिंक कराते है तो वे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 6 से ज्यादा टिकट बुक करा सकेंगे। 
 
आईआरसीटीसी के अनुसार, यात्री अगर 1 महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं, तो उन्हें अपना आईआरसीटीसी खाता आधार से लिंक कराना होगा। हालांकि, आधार से आईआरसीटीसी खाता लिंक होने पर भी यात्री महीने में 12 से ज्यादा टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
 
इस तरह आधार से लिंक करें आईआरसीटीसी खाता: खाते को आधार से लिंक करने के लिए आप लॉगइन करने के बाद होमपेज पर प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और आधार केवायसी पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे डालने के बाद आपकी आधार डिटेल्स सामने आएंगी। इसे सब्मिट कर दें। इस तरह  आपका आधार नंबर आईआरसीटीसी खाते से लिंक हो जाएगा और आप नई सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी