नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आईएस ने गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बड़ी हस्तियों को निशाना बनाने के लिए बच्चा बम का इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की किसी साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।