भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में था इस्लामिक स्टेट!

शनिवार, 23 मई 2015 (08:31 IST)
नई दिल्ली। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) भारत में बड़े आतंकी हमले की कोशिश कर रहा था। आतंकवादी हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट ने मुंबई में आईएस समर्थक चार लोगों को भर्ती कराया गया था। यह खुलासा हुआ है राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) की आरिफ मजीद मामले में कोर्ट में भेजी गई एक रिपोर्ट से हुआ है।
चार नौजवानों में से एक के खिलाफ एजेंसी द्वारा अदालत में भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी भारत के निवासियों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों को भर्ती कराना चाहते थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामी राज्य में शामिल होने के बाद चार भारतीय नौजवानों को बुनियादी सैनिक ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने इराक और सीरिया में आतंकवादी हमलों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
 
भारतीय खुफिया एजेंसी की सूचना के अनुसार आरिफ मजीद, फहद शेख, अमन  तांडेल और शाहीन टंकी ने 2014 के जनवरी से नवंबर तक की अवधि में इस्लामी राज्य में शामिल होने का फैसला किया था।
 
इस सिलसिले में मजीद ने ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, सऊदी अरब, इराक और अमेरिका में विभिन्न लोगों से संपर्क करने की कोशिश की थी, जिन्होंने उनको तुर्की जाकर उनसे फिर से संपर्क करने की सलाह दी।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि उन लोगों में से इराक के अबू रामी और तुर्की के अबु फालुजा के नाम मालूम हैं। इस के अलावा भारतवासियों को सीरिया पहुंचने में मदद देने वाले लोगों में अफगानिस्तान और कुवैत के नागरिक भी शामिल थे।- आईबीएन7

वेबदुनिया पर पढ़ें