अपनी जमानत याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि निचली अदालत ने 23 मई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जबकि ना ही उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है और ना ही उनकी हिरासत अवधि बढ़ाई गई है। उनकी याचिका पर इस सप्ताह सुनवाई होने की उम्मीद है।
गिरफ्तार आरोपियों अबु अनस, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अब्दुल्ला खान, नजमुल हुदा, सोहैल अहमद, मोहम्मदी अलीम, आसिफ अली, मोहम्मद अब्दुल अहद, मुदब्बीर मुश्ताक शेख, इमरान और सैयद मुजाहिद ने यह याचिका दायर की है। एनआईए ने इस साल जनवरी में इन सभी को गिरफ्तार किया था। (भाषा)