आईएसआई ने बुलाई आतंकियों की मीटिंग, भारत में बड़े हमले की तैयारी

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (10:11 IST)
नई दिल्ली। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाक के कब्जे वाले क्षेत्र (पीओके) में कम से कम 30 आतंकवादियों को साथ लाने का काम किया है ताकि वे लश्कर-ए-तोइबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों की मदद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को अंजाम दें।
खुफिया सूचनाओं के मुताबिक इन आतंकवादियों को आईएसआई के मार्गदर्शन के तहत पेशावर से लाया गया और नियंत्रण रेखा के पार पीओके के क्षेत्र में एक ‘लांचिंग पैड’ में रखा गया। सूत्रों ने बताया कि आईएसआई ने आतंकवादियों को निर्देश दिए हैं कि अगले एक महीने में और भारी बर्फबारी के कारण उंचाई वाले इलाकों तक पहुंचने के रास्ते बंद होने से पहले वे कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमलों को अंजाम दें ।

उन्होंने बताया कि आईएसआई ने पीओके में लश्कर-ए-तोइबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद की एक बैठक आयोजित की और यह बैठक आईएसआई के सरगना शौकत खान उर्फ अबु सुलेमान की निगरानी में हुई। आईएसआई चाहती है कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय तीनों आतंकवादी संगठन इन 30 आतंकवादियों को घाटी में हमलों को अंजाम देने दें। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें