ISIS लाना चाहता है सोने के सिक्कों को प्रचलन में

बुधवार, 9 दिसंबर 2015 (12:05 IST)
नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दुनियाभर में सबसे मजबूत मानी जाने वाली करेंसी डॉलर का भी जवाब तैयार कर लिया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआईएस अब सोने के सिक्कों को प्रचलन में लाना चाहता है। इसके लिए बाकायदा प्रतीक चिह्न भी तय कर लिया गया है।

दुनिया में किसी भी करेंसी से ज्यादा वजनी, ज्यादा दमदार, ज्यादा चमकदार, सोने के ढेर पर बैठा दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस अब अपने मिशन 2020 को पूरा करने के लिए सोने का सहारा लेना चाहता है। मिशन 2020 यानी दुनियाभर में खलीफाशाही की स्थापना तथा भारत समेत हर बड़े देश पर कब्जा करना।

इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे अब बैंक से जारी होने वाले नोटों के दिन खत्म हो चुके हैं और अब वक्त है गोल्ड दीनार का। अपने सिक्के का डिजाइन दिखाते हुए वीडियो में आईएसआईएस ने दावा किया है कि अमेरिकी डॉलर अब सिर्फ कागज का टुकड़ा बनकर रह गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें