कहा जाता है कि उस समय अमेरिका कई अन्य देशों ने भी इसराइल पर दबाव डाला था कि भारत की मदद न की जाए, लेकिन उसने तमाम दबावों को दरकिनार करते हुए भारत की मदद की थी। एक जानकारी के मुताबिक इसराइल ने यह तकनीक भारत को 1971 में ही उपलब्ध करा दी थी, लेकिन इसका उपयोग कारगिल युद्ध के दौरान हुआ। ...और सब जानते हैं कि भारत ने पाक घुसपैठियों कारगिल से खदेड़ कर बाहर कर दिया था।