इसराइल ने भारतीयों के लिए आसान किए वीजा नियम

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (07:48 IST)
मुंबई। इसराइल ने भारत के लोगों को वहां का भ्रमण करने को प्रोत्साहित करने के लिए वीजा आवेदन की प्रक्रिया को सरल कर दिया है।
 
इसराइल के वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर आज कहा कि जो लोग पहले शेनजेन देशों, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया या इसराइल का वीजा ले चुके हैं अथवा इन देशों की यात्रा कर चुके है उनके लिए दस्तावेजी प्रक्रिया आसान की गई है।
 
इसराइल के पर्यटन मंत्रालय के निदेशक (भारत) हसन मादाह ने कहा, 'इसके लिए हम गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम किए हैं। मैं इसराइल घूमने की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए हुए इस बदलाव से खुश हूं।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी