यह उत्तर कोरिया से वार्ता का सही समय नहीं : व्हाइट हाउस

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (10:35 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की उत्तर कोरिया के साथ बिना शर्त सीधी बातचीत की पेशकश के ठीक अगले ही दिन राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब तक प्योंगयांग मौलिक रूप से अपने व्यवहार में सुधार नहीं करता, तब तक उससे  कोई वार्ता नहीं हो सकती। 
 
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने रायटर से कहा कि उत्तर कोरिया के  हाल के मिसाइल परीक्षण को देखते हुए साफ है कि अभी बातचीत का सही समय नहीं है।
 
टिलरसन ने मंगलवार को कहा था कि अगर उत्तर कोरिया तैयार होता है तो अमेरिका उससे बातचीत के लिए किसी भी समय तैयार है। हम पहली बैठक बिना किसी पूर्व शर्त के करने को तैयार हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी