इक्वाडोर के उपराष्ट्रपति को 6 वर्ष की कैद

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (10:41 IST)
क्विटो। इक्वाडोर के उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास को ब्राजील की विनिर्माण कंपनी ओडेब्रेच से रिश्वत लेने के जुर्म में गुरुवार को 6 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई।
 
ओडेब्रेच के जुड़े किसी भी मामले में सजा पाने वाले वे पहले उच्च पदस्थ अधिकारी हैं। लोक निर्माण के ठेके पाने के लिए रिश्वत देने का कंपनी का पुराना इतिहास है और इनसे जुड़े मामले में लातिन अमेरिकी देशों के अनेक अधिकारी और पूर्व अधिकारी जांच के दायरे में हैं।
 
कांग्रेस ने ग्लास (48) को मिली छूट हटा ली थी जिसके बाद से वे अक्टूबर से ऐहतियाती हिरासत में चल रहे हैं, हालांकि उन्हें देश का उपराष्ट्रपति बने रहने की इजाजत  थी।
 
इक्वाडोर के सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ सुनवाई पिछले माह शुरू हुई थी। वे सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं। अभियोजकों का कहना है कि ग्लास को कंपनी ने 1 करोड़ 35 लाख डॉलर की रिश्वत दी थी। उन तक यह रिश्वत उनके एक रिश्तेदार के जरिए पहुंचाई गई थी। वह रिश्तेदार भी जेल में है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी