पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षाबलों ने पिछले साल तीन मार्च को बलूचिस्तान से जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को गिरफ्तार किया और वह ईरान से पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुआ था। जबकि भारत का कहना है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया जहां वे कारोबारी मकसद से गए थे। जाधव नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
पाकिस्तान ने आईसीजे में जाधव के लिए राजनयिक पहुंच के भारत के आग्रह को कल खारिज कर दिया और दावा किया कि भारत अपने जासूस द्वारा एकत्र की सूचना हासिल करना चाहता है। पहले भी पाकिस्तान राजनयिक पहुंच के भारतीय आग्रह को कई बार ठुकरा चुका है। उसका कहना है कि जासूसों से जुड़े मामलों में यह लागू नहीं होता है। (भाषा)