इसरो की जनवरी में 83 उपग्रह प्रक्षेपण की योजना

बुधवार, 30 नवंबर 2016 (18:23 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी37 के माध्यम से जनवरी 2017 में 83 उपग्रहों का प्रक्षेपण करने की योजना बनाई है।
लोकसभा में जयदेव गाला के प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, प्रशिक्षण एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इन 83 उपग्रहों में काटरेसैट 2 श्रृंखला के तीन भारतीय उपग्रह शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि शेष 80 उपग्रह पांच देशों इसराइल, कजाखस्तान, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड और अमेरिका के हैं जिनका कुल वजन 500 किलोग्राम है।
 
सिंह ने कहा कि इन अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता उपग्रहों को उपभोक्ता देशों और अंतरिक्ष विभाग की शाखा एंट्रिक्स के बीच वाणिज्यिक समझौते के तहत प्रक्षेपित किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें