ISRO is again preparing to create history : सरकार ने बताया कि इसरो की योजना 2024 में एक एलवीएम3, छह पीएसएलवी और 3 जीएसएलवी उपग्रहों का प्रक्षेपण करने की है। अंतरिक्ष एजेंसी के 'गगनयान कार्यक्रम' के तहत 3 मानव रहित मिशन शुरू करने की भी योजना है।
छह पीएसएलवी मिशन में एक अंतरिक्ष विज्ञान उपग्रह, एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह, दो प्रौद्योगिकी प्रदर्शन मिशन और एनएसआईएल द्वारा दो वाणिज्यिक मिशन का प्रक्षेपण किया जाएगा। तीन जीएसएलवी मिशनों में एक मौसम विज्ञान उपग्रह, एक नेविगेशन उपग्रह और एक संयुक्त नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार उपग्रह का प्रक्षेपण करना है, जबकि एलवीएम 3 प्रक्षेपण एनएसआईएल द्वारा एक वाणिज्यिक मिशन है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour