इसरो ने इस परीक्षण को महत्वपूर्ण बताया है। पहले इसका परीक्षण 28 जुलाई को होना था, लेकिन वायुसेना के मालवाहक विमान एएच-32 के गत 22 जुलाई को लापता होने के बाद उसकी तलाश में इसरो के जुट जाने के कारण परीक्षण स्थगित कर दिया गया था। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया