जर्मनी- EU स्पेस ने भेजे 6 मिशन : जर्मनी ने सूरज पर रिसर्च करने के लिए दो मिशन भेजे हैं। दोनों में ही NASA इस मिशन का पार्टनर रहा है। पहला मिशन 1974 में और दूसरा 1976 में भेजा गया था। इनका नाम हेलियोस-ए और हेलियोस-बी था। इसी तरह यूरोपियन स्पेस एजेंसी (European Space Agency) ने अब तक 4 मिशन भेजे हैं। इनमें से तीन मिशन ESA ने NASA के साथ मिलकर किए हैं, जिनमें पहला मिशन 1994 में भेजा गया था। NASA और ESA के तीनों संयुक्त मिशन उलिसस सीरीज के थे, जबकि साल 2021 में ESA ने सोहो नाम से अपना पहला स्वतंत्र मिशन लॉन्च किया है, जो एक सोलर आर्बिटर है। (एजेंसी/वेदुनिया)