केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 2023 के अंत तक 10 लाख को रोजगार मिलेगा। उन्होंने साथ में एक खबर की लिंक भी शेयर की है। इसके अनुसार, आईटी कंपनियों में फिलहाल 45 लाख लोग काम कर रहे हैं।
उल्लेखनय है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में बेरोजगारी दर 7.83 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो मार्च में 7.60 प्रतिशत थी। शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर अप्रैल के महीने में बढ़कर 9.22 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो इससे पिछले महीने 8.28 प्रतिशत थी।