आयकर सेवा केंद्रों में लगेंगी चेक जमा कराने की मशीनें

Webdunia
रविवार, 6 नवंबर 2016 (18:28 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर सेवा केंद्रों में चेक जमा करने की मशीनें लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही बोर्ड करदाताओं को अपनी कर देनदारी के आकलन में मदद के लिए अद्यतन वेबसाइट शुरू करेगा। बोर्ड ने विभाग को करदाताओं के अधिक अनुकूल बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग टीडीएस दाखिल करने में विसंगति के मामलों में रिफंड में तेजी लाने के लिए अगले 3-4 महीने में ऐसे ही कई और कदम उठाएगा। सीबीडीटी ने इस तरह के कदमों का खाका तैयार किया है।
 
अधिकारी ने कहा कि हमने अगले 3-4 महीनों में आयकर सेवा केंद्रों के उन्नयन की योजना बनाई है। करदाताओं की मदद के लिए स्वचालित चेक डिपॉजिट मशीनें लगाने की योजना है। इस समय देश में इस तरह के 297 केंद्र काम कर रहे हैं और हम 65 नए केंद्र जोड़ेंगे। (भाषा)
अगला लेख