अलीबाबा के जैक मा ने की मोदी से मुलाकात

सोमवार, 30 मार्च 2015 (23:18 IST)
नई दिल्ली। चीन की प्रमुख ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा के चेयरमैन जैक मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पिछले चार महीने में जैक दूसरी बार भारत आए हैं।
मोदी के साथ आज यहां बैठक में जैक ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे अलीबाबा देश में छोटी कंपनियों को सशक्त बनाने में मदद कर सकती है। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।
 
मोदी ने ट्वीट किया, जैक के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। बाद में अलीबाबा ग्रुप ने ट्वीट किया, जैक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बात पर चर्चा की कि कैसे अलीबाबा देश में छोटी कंपनियों को सशक्त बनाने में मदद कर सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें