Yes Bank में भगवान जगन्नाथ के फंसे 545 करोड़ रुपए, निरंजन पु‍जारी ने मोदी सरकार से की अपील

सोमवार, 9 मार्च 2020 (07:59 IST)
भुवनेश्वर। संकटग्रस्त येस बैंक में भगवान जगन्नाथ मंदिर के 545 करोड़ रुपए जमा कराने को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई ओडिशा सरकार ने रविवार को श्रद्धालुओं के हित में पैसे निकालने के लिए मोदी सरकार से अपील की है। 
ALSO READ: Yes Bank crisis : बैंक खाताधारकों को भय का माहौल, RBI ने दिलाया विश्वास, सुरक्षित है आपका पैसा
ओडिशा के वित्तमंत्री निरंजन पुजारी ने केंद्र से आह्वान किया कि वह भारतीय रिजर्व बैंक को संकटग्रस्त बैंक से पैसे जारी करने के लिए निर्देश दे। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में पुजारी ने कहा कि पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के विभिन्न कोष का प्रबंधन श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन करता है।
 
इस कोष में से 545 करोड़ रुपए की राशि सावधि जमा के रूप में येस बैंक में जमा है। यह अवधि इस महीने पूरी हो रही है। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने येस बैंक से अगले एक महीने तक 50 हजार रुपए से अधिक राशि निकालने पर रोक लगा दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी