नई दिल्ली। एनडीए (NDA) की ओर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) उपराष्ट्रपति (Vice President) उम्मीदवार (Candidate) होंगे। उनके नाम का ऐलान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भाजपा (BJP) की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board) की बैठक के बाद किया। पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य शामिल हुए। धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल (Governor) हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धनखड़ को संविधान का अच्छा ज्ञान है, उन्हें विधायी कामकाज की भी अच्छी-खासी जानकारी है, वे राज्यसभा के शानदार सभापति होंगे।