रतन टाटा भारत के कॉर्पोरेट जगत के सौम्य सम्राट थे : रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया कि 4 दशकों तक रतन टाटा भारत के कॉर्पोरेट जगत के सौम्य सम्राट थे जिन्होंने टाटा समूह को 1991 के बाद के भारत के लिए तैयार किया। यह आसान नहीं था, क्योंकि जब वे जेआरडी टाटा के उत्तराधिकारी बने तो वे स्वयं किंवदंतियों से घिरे हुए थे, लेकिन वे अपनी दूरदर्शिता, संकल्प और धैर्य से विजयी हुए। उन्होंने कहा कि उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा शानदार थी और वे वास्तव में कारोबार जगत के एक अगुवा से कहीं अधिक थे।
ALSO READ: रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे शाह, सीतारमण समेत केंद्रीय मंत्रियों ने जताया शोक