death of Ratan Tata : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने विख्यात उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर गुरुवार को नई दिल्ली में दु:ख जताया और कहा कि वे भारत के कॉर्पोरेट जगत के सौम्य सम्राट थे। दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। टाटा समूह के मानद् चेयरमैन की आयु 86 वर्ष थी।ALSO READ: रतन टाटा के सम्मान में महाराष्ट्र में एक दिन का शोक, राजकीय सम्मान से विदाई
रतन टाटा भारत के कॉर्पोरेट जगत के सौम्य सम्राट थे : रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया कि 4 दशकों तक रतन टाटा भारत के कॉर्पोरेट जगत के सौम्य सम्राट थे जिन्होंने टाटा समूह को 1991 के बाद के भारत के लिए तैयार किया। यह आसान नहीं था, क्योंकि जब वे जेआरडी टाटा के उत्तराधिकारी बने तो वे स्वयं किंवदंतियों से घिरे हुए थे, लेकिन वे अपनी दूरदर्शिता, संकल्प और धैर्य से विजयी हुए। उन्होंने कहा कि उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा शानदार थी और वे वास्तव में कारोबार जगत के एक अगुवा से कहीं अधिक थे।ALSO READ: रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे शाह, सीतारमण समेत केंद्रीय मंत्रियों ने जताया शोक
वे हमेशा प्रतिष्ठित नाम बने रहेंगे : पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश ने कहा कि मैं रतन टाटा से पहली बार सितंबर 1985 में मिला था, जब मैं उद्योग मंत्रालय में था और वे टाटा समूह के लिए 20 साल की रणनीतिक योजना पेश करने के लिए एक टीम के साथ आए थे। इसके बाद मैं समय-समय पर उनके संपर्क में रहा।ALSO READ: रतन टाटा के निधन से शोक में डूबा पूरा देश, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई लोगों ने जताया दुख
उन्होंने कहा कि वे हमेशा भारत के आर्थिक इतिहास में एक बहुत सम्मानित और प्रतिष्ठित नाम बने रहेंगे, खासकर उन मूल्यों के लिए जिनका उन्होंने उदाहरण पेश किया और समर्थन किया।(भाषा)