उन्होंने कहा कि वीजा रद्द करने के कारण असंगत और अस्पष्ट हैं तथा इससे छात्रों में डर और आशंका लगातार बढ़ रही है। क्या विदेश मंत्री इस मामले को संज्ञान में लेकर अपने अमेरिकी समकक्ष के सामने यह मुद्दा उठाएंगे?American Immigration Lawyers Association द्वारा कल जारी किया गया एक प्रेस वक्तव्य भारत के लिए चिंता का विषय है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 18, 2025
संगठन द्वारा अब तक एकत्र किए गए अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के 327 वीजा रद्द किए गए मामलों में से 50% छात्र भारतीय हैं। वीजा रद्द करने के कारण असंगत और अस्पष्ट हैं। इससे… pic.twitter.com/1BXr2rV3uB