नई दिल्ली। योरपीय सांसदों का एक दल आज कश्मीर का दौरा करेगा। अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद पहली बार कोई विदेशी प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में 27 सांसद शामिल हैं। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद मोदी सरकार की यह बड़ी कूटनीतिक पहल है। योरपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर हमारा, फिर योरपीय यूनियन वाले कैसे पधारे? हमारा मामला, हम देखेंगे! पर मोदीजी ने योरपीय यूनियन को कश्मीर में पंच क्यों बनाया? दूसरे देशों के सांसदों को कश्मीर जाने की अनुमति है, हमारे सांसदों को क्यों नहीं? यह मोदी सरकार का फर्जी राष्ट्रवाद और संसद का अपमान है।