जम्मू-कश्मीर के सांबा में सेना के कैंप के पास फिर दिखे 4 संदिग्ध ड्रोन, अलर्ट जारी

सोमवार, 2 अगस्त 2021 (12:00 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर 4 संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए हैं। मीडिया खबरों के अनुसार सेना के कैंप के पास ये ड्रोन दिखाई दिए हैं। 4 अलग-अलग जगहों पर ये ड्रोन दिखाई दिए। ये ड्रोन 500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे। सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा के मुताबिक सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके के 4 जगहों पर देर रात ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है।
 
इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के लिए अलर्ट जारी किया है। आशंका जताई जा रही है कि 15 अगस्त को पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में एक बड़े हमले हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक आतंकी ड्रोन हमले को अंजाम दे सकते हैं। खुफिया एजेंसियों को अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आतंकी जम्मू-कश्मीर में मौलाना आजाद स्टेडियम में हमले की साजिश रच रहे हैं।
 
27 जून को जिस तरह से जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए IED से गिराकर हमला किया गया था, वैसा ही हमला 15 अगस्त को भी हो सकता है। इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी