जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश और साजिश की है। जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का धारा 370 से कोई लेना-देना नहीं है।Smt. @smritiirani addresses press conference at BJP Headquarters, New Delhi. https://t.co/EpKm4x7jrD
— BJP (@BJP4India) November 7, 2024
सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने कहा कि यह पूरी तरह से कानूनी है। हम अनुच्छेद 370 पर एक प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया। तो, हमारे पास और क्या विकल्प था? बैनर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 A के बारे में बात की गई थी, जिसकी हम निंदा करते हैं। लेकिन यह भाजपा को पसंद नहीं आया। भले ही वे हम पर हमला करना जारी रखें, हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे।#WATCH | On ruckus in J&K Assembly, Deputy CM Surinder Kumar Choudhary says, "We are the ones who want to strengthen Bharat Mata. We have spoken about the benefit of people, about industries, tourism, education etc...The people are seeing what CM, Farooq Abdullah, and Surinder… pic.twitter.com/MqZeUnPjaB
— ANI (@ANI) November 7, 2024