Jammu and Kashmir : राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, 3 सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती, BJP ने भी खोला खाता
Jammu Kashmir Rajya Sabha election results : जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है। 4 में से 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि चौथी सीट भाजपा ने जीती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय राज्यसभा के लिए विजयी रहे, वहीं भाजपा के सत शर्मा ने चौथी सीट जीतकर पार्टी के लिए खुशी का माहौल बनाया। भाजपा के सत शर्मा को कुल 32 वोट मिले। फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला जैसे वरिष्ठ नेता विजयी उम्मीदवारों को बधाई देने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मौजूद रहे।