केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2016 के शुरुआती छह माह जनवरी से जून के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ के 19 प्रयास हुए थे जबकि 2017 के शुरुआती छह माह में ऐसी 42 कोशिशें की गईं। अहीर ने स्वीकार किया कि कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें आतंकवादियों ने एलओसी पर बाड़ को काटकर घुसपैठ की कोशिश की है।
घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर : कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की ओर से घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने गुरेज सेक्टर में पीओके की ओर से आतंकवादियों के एक समूह को अंधेरे का लाभ उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते देखा और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया। (वार्ता)