जाट करेंगे संसद का घेराव, पुलिस सख्त, दिल्ली में धारा 144...

रविवार, 19 मार्च 2017 (10:38 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को संसद का घेराव करने जा रहे जाट समुदाय के सदस्यों को रोकने के लिए दिल्ली में निषेधाज्ञा लगाने का निर्णय किया है और इस वजह से सोमवार से दिल्ली में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा।
 
दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का और सोमवार को लुटियंस दिल्ली में सख्त निगरानी रखने का निर्णय किया है।
 
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ससंद का घेराव करने और राजमार्गों को अवरुद्ध करते हुए दिल्ली सीमा पर धरना देने का आह्वान किया है।

सोमवार को जाट समुदाय के प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनजर मेट्रो रेल के कई स्टेशन रविवार रात आठ बजे से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।  

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ओर से गई जानकारी के अनुसार राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आर के आश्रम, प्रगति मैदान, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम स्टेशन रात आठ बजे के बाद बंद रहेंगे।  
 
इसके अलावा दिल्ली से बाहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लाइन -2 (गुरु द्रोणाचार्य से हुडा सिटी सेंटर), लाइन 3 और 4 (कौशांबी से वैशाली और नोएडा सेक्टर 15 से नोएडा सिटी सेंटर) और लाइन -6 (सराय से एस्कोर्ट्स मुजेसर) पर रात साढ़े ग्यारह बजे से अगले आदेश तक मेट्रो सेवा बंद रहेगी।  

वेबदुनिया पर पढ़ें