50 प्रतिशत छोटी कंपनियां कर अदा नहीं कर रही

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (16:18 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि 50 प्रतिशत छोटी कंपनियां कर अदा नहीं करती हैं और इन पर ध्यान दिया जा रहा है।
 


लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कर के दायरे (टैक्स नेट) को नहीं बढ़ाया जा सकता लेकिन कर अनुपालन बढ़ाकर कर वसूली को बढ़ाया जा सकता है। कर चोरी रोककर कर वसूली बढ़ाई जा सकती है और सरकार इस पर ध्यान दे रही है।
 
उन्होंने कहा कि हमने इस दिशा में पहल करते हुए 5 करोड़ करदाताओं की संख्या को बढ़ाकर 5.8 करोड़ कर दिया है। सिन्हा ने कहा कि हालांकि यह बात सामने आई है कि 50 प्रतिशत छोटी कंपनियां ऐसी हैं, जो कर नहीं दे रही हैं। हम इन पर ध्यान दे रहे हैं। अनुपालन पर हमारा विशेष ध्यान है। कार्रवाई में वृद्धि हुई है।
 
कृषि के मद में कर छिपाने की प्रवृत्ति के बारे में एक सवाल के जवाब में जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारे समक्ष जो आंकड़े हैं उसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में औसत आय 10,000 रुपए है, ऐसे में हमें नहीं लग रहा है कि कृषि की आड़ में आय छिपाकर कर अदा करने से बचा जा रहा है।
 
वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि देश में 25 करोड़ परिवार हैं, इनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 18 करोड़ परिवार और शहरी क्षेत्र में 7 करोड़ परिवार हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी परिवार कर अदा कर सकते हैं और शहरी क्षेत्र में आधे लोग कर दे सकते हैं। 4 से 6 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो कर दे सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें