नागर विमानन राज्य मंत्री सिन्हा ने लिखा है कि मैं श्री राहुल गांधी जी को सीधी बहस का न्योता देता हूं। साथ ही उन्होंने एक नोट भी साझा किया है जिसमें 29 जून , 2017 को रामगढ़ में हुई घटना को परेशान करने वाला और भयानक बताया गया है।
उन्होंने लिखा है, 'उन्होंने मेरी शिक्षा, मूल्यों और मानवता की निंदा की है। मैं उन्हें रामगढ़ हत्याकांड मामले पर हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में सीधी बहस करने की चुनौती देता हूं।'
जयंत सिन्हा की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी द्वारा साइन की गई उस ऑनलाइन पिटीशन के जवाब में आई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री से उनकी हावर्ड की डिग्री को वापस लेने की बात कही गई है।
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया