हालांकि उनका ये पोस्ट जायरा को पसंद नहीं आया और उन्होंने लिखा कि विजय गोयल सर, पूरे सम्मान के साथ मैं कहना चाहूंगी कि मैं इससे सहमत नहीं हूं। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप मुझे इस तरह के अभद्र चित्रण से न जोड़ें। उन्होंने कहा कि हिजाब सुंदर और आजाद होते हैं।
जायरा ने कहा कि विजय गोयल सर, इस पेंटिंग में जिस कहानी को चित्रित किया गया है, उसका दूर-दूर तक मेरे से कोई लेना-देना नहीं है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद हाल ही में जायरा विवादों के केंद्र में आ गई थीं।
गोयल ने तत्काल अपने ट्वीट का बचाव करते हुए लिखा कि आपने गलत समझा। मैंने आपके कार्य की सराहना की और कहा कि बुराई वाले पितृसत्तात्मक विचारों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि मुझे लगता है कि आप अब तक समझ नहीं पाई हैं। खैर, आपको शुभकामनाएं। मैं आपके कार्य की सराहना करता हूं। आशा है हम जल्द मिलेंगे और बातचीत करेंगे। (भाषा)