Jio added 30.5 lakh customers in March : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्च में 30.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक अपने साथ जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को 12.2 लाख ग्राहक गंवाने पड़े।
इनमें रिलायंस जियो इंफोकॉम 43.85 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे आगे रही जबकि भारती एयरटेल के 24.19 करोड़ ग्राहक थे। वोडाफोन आइडिया के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 12.48 करोड़ रही। ट्राई के मुताबिक, मार्च में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.21 प्रतिशत मासिक वृद्धि के साथ 117.2 करोड़ हो गई।