जियो ब्रेन लांच करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : मुकेश अंबानी

Webdunia
गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (17:10 IST)
Jio Brain will launch Artificial Intelligence : जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयर धारकों को संबोधित करते हुए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने दी।

कनेक्टेड इंटेलिजेंस, विश्वस्तरीय इंफ्रा के साथ आएगा। कंपनी एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन' की थीम पर इसे लॉन्च करेगी। बताते चलें कि जियो पूरे एआई को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफार्मों का एक व्यापक सूट विकसित कर रहा है जिसे 'जियो ब्रेन' कहा जाता है।
ALSO READ: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
अंबानी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हम जामनगर में गीगावॉट-स्केल एआई-तैयार डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जो पूरी तरह से रिलायंस की हरित ऊर्जा से संचालित होगा। हमारा लक्ष्य यहीं भारत में दुनिया की सबसे किफायती एआई इंफरेंसिंग बनाना है। इससे भारत में एआई एप्लीकेशन ज्यादा किफायती हो जाएंगे और यह सभी के लिए सुलभ हो जाएगा।
ALSO READ: मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल नहीं लिया वेतन
इस मौके पर अंबानी ने जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा की। इसमें सभी डिजिटल सामग्री और डेटा को सुरक्षित रूप से रखने और एक्सेस करने के लिए 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कई नई एआई सेवाओं की घोषणा की। इसमें जियो टीवीओएस, HelloJio, Jio Home IoT सॉल्युशन, JioHome ऐप और Jio Phonecall AI शामिल है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख