कश्मीर मुद्दे का समाधान हो चुका है : जितेन्द्र सिंह

सोमवार, 8 मई 2017 (12:29 IST)
जम्मू। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान बिना किसी बहस के हो चुका है।
 
डॉ. सिंह रियासी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग इसे एक मुद्दे के रूप में उठाना चाहते हैं, वे दरअसल अपना राजनीतिक हित साधने के लिए ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि वे सत्ता से हटा दिए गए हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अलगाववादी शिविरों से संबंध बनाए हुए हैं और अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए कश्मीर का इस्तेमाल करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अब यह सिर्फ धारणाओं की लड़ाई है और हम इसे निर्णायक रूप से लड़ने के लिए तैयार हैं। हम कश्मीर के युवाओं के भविष्य के साथ खेलने को तैयार बैठे लोगों को इसकी इजाजत नहीं देंगे।
 
डॉ. सिंह ने 'एकल विद्यालय' जैसे गैरलाभकारी शैक्षिक संस्थानों की सहायता करने का आह्वान किया। यह संस्थान गरीबों के लिए दूरदराज और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में शिक्षा प्रदान करता है। इससे पहले उन्होंने रियासी जिले में अपने पिछले 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान सांसद निधि और अन्य स्रोतों से कराए गए अपने कार्यों का उल्लेख किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें