उल्लेखनीय है कि अब तक पाकिस्तान हर मंच पर कश्मीर की बात करता रहा है और वहां पनप रहे आतंकवाद को भी खुला समर्थन देता रहा है। ऐसे में भारत सरकार के रुख में आए इस बदलाव के बाद निश्चित ही पाकिस्तान को सुरक्षात्मक मुद्रा में आना होगा। मोदी के बयान के बाद अभी पाकिस्तान की ओर से कोई खास बयान नहीं आया है।