JKAP vice president Choudhary Zulfiqar Ali met Amit Shah : जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली ने यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह केंद्र शासित प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
जून 2018 में भाजपा के सरकार से बाहर हो जाने के बाद गठबंधन सरकार गिर गई थी। इसके बाद पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में कई पीडीपी नेताओं ने 2020 में अपनी पार्टी की स्थापना की और अली इसके संस्थापक सदस्यों में से एक थे। भाजपा के एक नेता ने कहा कि अली ने दिल्ली में गृहमंत्री से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव सहित जम्मू-कश्मीर से संबंधित कई मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की।
नेता ने कहा कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को बड़ा फायदा होगा, जो केंद्र शासित प्रदेश में अपने दम पर सरकार बनाना चाहती है।
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का एक अक्टूबर को होगा तथा मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour