जेएनयू में दिखा देश विरोधी नारे लगाने वाला मुजीब गट्टू

शनिवार, 28 मई 2016 (10:28 IST)
खिल भारतीय विद्याथी  परिषद यानी ABVP ने दावा किया है कि जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (जेएनयू) में 9 फरवरी को मुंह ढककर देश विरोधी नारे लगाने वाला मुजीब गट्टू को फिर कैंपस में देखा गया है। इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो शुक्रवार को एकेडमिक काउंसिल की हो रही बैठक के बाहर का है। इस वीडियो में एक व्यक्ति उमर खालिद के साथ नजर आ रहा है। इस व्यक्ति के संबंध में दावा किया जा रहा है कि यही वह शख्स है जो मुंह ढंककर देश विरोधी नारे लगा रहा था।
इस वीडियो में एक व्यक्ति उमर खालिद से बात कर रहा है। एबीवीपी के मुताबिक उमर खालिद के साथ जो शख्स दिख रहा है वो वही शख्स है जो 9 फरवरी को जेएनयू में हुए प्रदर्शन के दौरान मुंह ढककर देश विरोधी नारे लगा रहा था।
 
एबीवीपी के सचिव सौरभ शर्मा ने एबीपी न्यूज को बताया कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मुजीब गट्टू है। मुजीब गट्टू जेएनयू के स्कूल ऑफ सोशल स्टडीज़ का ही छात्र है। सौरभ शर्मा के मुताबिक मुजीब गट्टू को कई बार जेएनयू कैंपस में घूमते भी देखा गया।
 
उल्लेखनीय है कि जेएनयू कांड मामले में जेएनयू की आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिन छात्रों पर कार्रवाई की गई थी उनमें मुजीब गट्टू भी शामिल था। उसे दो सत्र के लिए जेएनयू से निष्कासित किया गया था। लेकिन बाद में हाई कोर्ट के आदेश के बाद निलंबन वापस ले लिया गया था। इस मामले में उमर खालिद, कन्हैया कुमार, रामा नागा और अनिर्बान भट्टाचार्य को आरोपी बनाया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें