किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। इस पद के लिए आयु सीमा अधिकतम 27 वर्ष है, जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति को नियमानुसार 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी आवेदकों को यह छूट 3 सालों की रहेगी।
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे। अंतिम और तीसरे चरण में साक्षात्कार होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदनकों को 50 रुपए शुल्क देय है, जबकि एससी, एसटी, महिला और भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क में छूट दी गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर है।