उन्होंने मोदी की गत जून की अमेरिका यात्रा के बाद द्विपक्षीय मुलाकातों और बैठकों में हुए प्रगति के बारे में भी चर्चा की। कैरी ने क्षेत्रीय गतिविधियों के बारे में अमेरिकी दृष्टिकोण से भी अवगत कराया। मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच पिछले दो वर्षों में संबंधों में आई प्रगाढ़ता और विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि वे चीन में जी -20 देशों के सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं। इस बीच कैरी के स्वदेश लौटने के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है । उन्हें आज शाम लौटना था, लेकिन अब वे रात यहीं रुकेंगे। हालांकि इस बदलाव का कोई कारण नहीं बताया गया है। कैरी राजधानी में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जाम के चलते कुछ कार्यक्रमों में शिरकत नहीं कर पाए। (वार्ता)