सुसाइड के लिए कूद गया पटरी पर, पुलिसकर्मी ने जो किया उसके लिए लोग उसे कर रहे सैल्‍यूट, देखें वीडियो

Webdunia
शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (12:31 IST)
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई। किसी की जान बच जाने पर यह कहावत अक्‍सर सुनाई आती है।
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ यह कहावत फिट बैठ रही है।

दरअसल, महाराष्‍ट्र के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन (Vithalwadi Railway Station) पर, जहां एक पुलिसकर्मी की मुस्तैदी और बहादूरी की वजह एक युवक की जान बच गई। जिसके बाद उस पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ हो रही है।

एक युवक ने एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वहां मौजूद रेलवे पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवक को बचा लिया। घटना का यह हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीली कमीज पहना एक लड़का प्लेटफॉर्म पर रेल ट्रैक के बिल्कुल करीब खड़ा है, वह बार इधर-उधर देख रहा हो, इसी दौरान एक एक्सप्रेस ट्रेन आती है और वह उसके सामने रेल की पटरियों पर कूद जाता है।

इसी दौरान एक पुलिसवाले की नजर उस पर पड़ती है और वह कूदकर ट्रैक पर पहुंचता है और ट्रेन आने से पहले युवक को धक्का देकर पटरी से हटा देता है। जिससे युवक की जान बच जाती है। इस दृश्‍य को कई लोग अपनी आंखों से देखते हैं और वीडियो भी बना लेते हैं।

वीडियो देखकर लगता है कि लड़का आत्‍महत्‍या करना चाहता था। लेकिन पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसकी जान बचा ली। इस वीडियो को ट्विटर पर न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘ इस पुलिसकर्मी के हिम्मत को सलाम’ किसी ने लिखा, ‘अगर आपकी जिंदगी की लकीर लंबी हो तो कोई न कोई बचाने वाला आ ही जाता है’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख