ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 20 मई 2025 (15:47 IST)
Jyoti Malhotra Spy Case: भारत की ज्‍योति, पाकिस्‍तान के लिए जासूसी पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंट से अंतरंग संबंध और व्‍हाटसऐप, स्नेपचैट और टेलीग्राम से जानकारी भेजने का काम। यहां तक तो ठीक था, लेकिन ज्‍योति मल्‍होत्रा के ISI के साथ भी कनेक्‍शन सामने आ रहे हैं, जिससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं।

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में हैं। अब उसके ISI से कनेक्‍शन सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां कई एंगल से जांच कर रही है। इसमें पहलगाम हमले को लेकर भी जांच की जा रही है।

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियां ज्योति से पाकिस्तान और आईएसआई के जुड़े लोगों के साथ उसकी मुलाकात समेत सभी जरूरी जानकारियों को खंगालने में जुटी हुई हैं। इस बीच ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी में एक भयानक ट्विस्ट सामने आया है। ये खुलासा खुद ज्योति मल्होत्रा के शूट किए हुए वीडियो से सामने आ गई है।

वॉट्सऐप, स्नेपचैट, टेलीग्राम से जासूसी : भारत लौटने के बाद ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को वॉट्सऐप, स्नेपचैट, टेलीग्राम समेत दूसरे माध्यमों के जरिए खुफिया जानकारियां भेजने लग गई। हालांकि, उसने पाकिस्तान को क्या-क्या जानकारियां दीं, इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने ज्योति का मोबाइल, लैपटॉप, समेत सारा सामान जब्त कर 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

खुफिया एजेंसी एजेंट अंतरंग संबंध : बता दें कि ज्योति को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने का काम सौंपा गया। वह PIO के एक एजेंट के साथ बेहद क्लोज संबंध में आ गई और दोनों हाल ही में इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर एक हफ्ता साथ रहे और छुट्टियां मनाई। 2023 की यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी, जिससे उसके करीबी संबंध बन गए। इसी माध्यम से उसकी पहुंच ISI एजेंट्स तक हुई। वह न केवल पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि पेश कर रही थी, बल्कि उसने संवेदनशील जानकारियां भी साझा कीं।

इस एंगल से हो रही जांच : ज्योति से पाकिस्तानी कनेक्शन (Jyoti Malhotra ISI Spy) के साथ आतंकवाद से लिंक और पाकिस्तान हाई कमीशन के अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क पर पूछताछ कर रही है। ISI से हुए उसके संपर्क और सूचनाओं का क्या अदान-प्रदान हुआ, उस पर जांच एजेंसियां पूरी जानकारी एकत्र करने में लगी हुई है। ज्योति का दानिश से कनेक्शन का बड़ा राजफाश हुआ है। कुरुक्षेत्र से हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) के आईटी सेल के अध्यक्ष हरकीरत ने ज्योति को दानिश से मिलवाया था। उसके बाद ज्योति का वीजा लगने के बाद हरकीरत ने एक जत्थे के साथ पहली बार पाकिस्तान भेजा था।

पाकिस्‍तान के बाद सीधे चीन का दौरा : बताया जा रहा है कि ज्योति सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर तब आई जब उसने 2024 में पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन का दौरा किया। ज्योति ने अप्रैल 2024 में करीब 12 दिन का पाकिस्तान का टूर किया था। इसके बाद वह तुरंत जून में चीन चली गई। चीन में वह ज्वेलरी शॉप से लेकर कई जगह लग्जरी गाड़ियों में घूमी। इससे भारत की सुरक्षा एजेंसियों के उसके मकसद और खर्च को लेकर शक हुआ। जिसके बाद उसकी निगरानी शुरू कर दी गई।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी