Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 19 मई 2025 (14:46 IST)
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गयाहै। वो तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है पहलगाम आतंकी घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईबी ने उसे संदिग्धों की सूची में शामिल किया था। लेकिन ज्‍योति के साथ अब ओडिशा की प्रियंका सेनापति  भी जांच के घेरे में आ गई है

क्‍यों आया प्रियंका का नाम : दरअसल, ओडिशा की रहने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का ज्योति मल्होत्रा के मामले से जुड़े होने की जांच की जा रही है। ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रियंका सेनापति तीन-चार महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर गई थीं। वह ज्योति की दोस्त भी बताई जा रही हैं। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद सेनापति ने कहा था कि उन्हें अपनी साथी के पाकिस्तान से जुड़े होने के बारे में पता नहीं था। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया था।

क्‍या बोली प्रियंका : बता दें कि ज्‍योति की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी। मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी। मुझे ऐसी किसी भी बात की जानकारी नहीं थी, जिसका उस पर आरोप लगाया गया है। अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं होती। अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी। राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद।'

प्रियंका सेनापति कौन हैं : प्रियंका सेनापति ओडिशा के पुरी की रहने वाली यूट्यूबर हैं। वह अपने ट्रैवल वीडियो के लिए मशहूर हैं। वह ओडिशा और पूरे भारत में अलग-अलग जगहों की यात्रा करती हैं। यूट्यूब पर उनके कुल 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं। ज्योति के साथ अपने संबंधों के कारण प्रियंका सेनापति जांच के घेरे में आ गई हैं। प्रियंका सेनापति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें पाकिस्तान की अपनी यात्रा साझा की गई थी। उन्होंने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'पाकिस्तान में उड़िया लड़की, करतारपुर कॉरिडोर गाइड, उड़िया व्लॉग।'
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी