दरअसल, सिंधिया ने 'ट्विटर बायो' से कांग्रेस शब्द हटा दिया और अब सिर्फ वहां सिर्फ पब्लिक सर्वेंट और क्रिकेट प्रेमी (crickete enthusiast) लिखा है। सिंधिया ने इन सभी अटकलों को खारिज किया साथ ही सफाई दी कि उन्होंने यह बदलाव आज नहीं बल्कि एक महीने पहले किया था।
इतना ही नहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्विटर पर भी ट्रेंड हो गया। लोगों ने इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कीं। एक हिन्दुस्तानी नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधियाजी की खबर से तो यही लगा कि मध्यप्रदेश में भी होटल मालिकों के अच्छे दिन आने वाले हैं।
अजय कुशवाह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- राजनीति के चाणक्य श्री अमित शाहजी को समझना मुमकिन ही नही नामुमकिन है मित्रो! महाराष्ट्र के तरफ ध्यान भटका कर मोटा भाई ने तो मध्यप्रदेश मे सरकार बनाने की पुरी तैयार कर ली! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दिया है! कल रात तक बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश मे बन सकती है!