कैलाश सत्यार्थी का नया अभियान अगस्त से

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (22:30 IST)
नई दिल्ली। बाल यौन शोषण और तस्करी के खिलाफ नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी एक साल के लिए  नया अभियान शुरू कर रहे हैं। इस अभियान में विभिन्न समुदायों के नेता भी शामिल होंगे। 
 
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन (केएससीएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि अगस्त से देशभर में सुरक्षित  बचपन सुरक्षित भारत अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत देशभर में कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जाएगी।
 
सत्यार्थी ने कहा, सभी तरह की हिंसा के सबसे ज्यादा शिकार हमेशा बच्चे होते हैं। यौन शोषण इनमें सबसे  गंभीर है और यह बेहद खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है। यह सभी धर्मो को मानने वाले नेताओं का नैतिक  दायित्व है कि वे इस चुप्पी को तोड़ने में मदद करें। 
 
सत्यार्थी द्वारा बीती शाम आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में निजामुद्दीन दरगाह के सूफी अजमल निजामी, अहमदिया समुदाय के सैयद अजीज, एंग्लिकन चर्च ऑफ इंडिया के आर्कबिशप सैम्युअल पी प्रकाश और बहाई के नेशनल स्पिरिचुअल असेंबली के नीलाक्षी राजखोवा समेत कई अन्य लोग शामिल हुए। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें