पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कमल हासन को न्‍योता

सोमवार, 27 मई 2019 (15:36 IST)
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी 30 मई को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान कई हस्तियों को न्‍योता भेजा गया है। इसी कड़ी में दक्षिण के मशहूर अभिनेता कमल हासन को भी न्‍योता भेजा गया है।
 
माना जाता है कि कमल हासन पीएम मोदी के आलोचक रहे हैं। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर लगी हुई है कि क्या वे इस भव्य समारोह में शामिल होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी रैली में कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को देश का पहला हिंदू आतंकी बताया था। बयान पर बवाल मच गया। इस पर बाद में सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि आतंकवादी हर धर्म में होते हैं। कोई धर्म यह दावा नहीं कर सकता कि वह दूसरे से बेहतर है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी