सरकार का एक साल पूरे होने पर बोले सीएम कमलनाथ, यह विजन की सरकार, टेलीविजन की नहीं

विकास सिंह
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (22:10 IST)
मध्य प्रदेश में सरकार के एक साल पूरे होने पर मंगलवार को सरकार की तरफ से ‘मध्य प्रदेश विजन-टू-डिलीवरी रोडमैप 2020-2025’ जारी किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मौजदूगी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस रोडमैप को जारी करते हुए कहा कि यह कोई खोखला दस्तावेज न होकर लोगों की आकांक्षाओ और प्राथमिकताओं का दस्तावेज है।  मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेश की जनता के समाने अपनी सरकार में किए गए एक साल के कामकाज का ब्यौरा रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के काम की गवाह मध्य प्रदेश की जनता है और उन्हें अपनी सरकार के किए गए कामों का कोई प्रमाण देने की जरुरत नहीं है। 
 
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार विजन की सरकार है,टेलीविजन की नहीं, और इसी के चलते हमने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ 365 दिन में 365 वचन पत्रों को पूरा किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले साल में कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करे एक नए मध्य प्रदेश का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि सरकार किसानों के कर्जमाफी के लिए प्रतिबद्ध है और अब प्रदेश में किसान कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरु हो रहा है जिसमें किसानों का एक लाख रुपए तक कर्ज माफ किया जाएगा। 
 
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यममंत्री ने माइक्रो लेवल पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए रोजगार के नए अवसर बढ़ाने के प्रयास किए है वह प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल के लिए जो रोडमैप तैयार किया गया है उसमें किसानों के कल्याण, सतत विकास और सूक्ष्य स्तर पर अर्थव्यवस्था का मजूबत और अधोसंरचना के विकास के विषयों पर फोकस किया गया है। 
 
विजन-टू-डिलीवरी रोडमैप – प्रदेश के विकास के लि सरकार ने जो रोडमैप जारी किया है उसमें प्रदेश के लोगों के साथ महिलाओं,युवाओं और किसानों के विशेष फोकस किया गया है। रोडमैप में मध्य प्रदेश को विकास समृद्ध और खुशहाल राज्य बनाने पर जोर दिया गया है। इस लि सरकार ने समाज के सभी क्षेत्रों को 11 सेक्टरों में बांट कर उन पर फोकस करने की रणनीति अपनाई है। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख