कानपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, तालाब में गिरे 5 डिब्बे, इन ट्रेनों पर पड़ा असर...

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (11:02 IST)
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के समानांतर बने डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी डिरेल हो गई और कई वैगन पलट गए। इससे करीब सौ मीटर तक डीएफसी ट्रैक उखड़ गया। वैगन आपस में भिड़ने के बाद उछलकर नई दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर आ गिरे। इससे नई दिल्ली हावड़ा अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है।
 
तालाब में जा गिरे 5 वैगन -  कानपुर जा रही मालगाड़ी अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक पटरी से उतर गई रफ्तार तेज होने के चलते सौ मीटर के दायरे में ट्रैक उखड़ गए। इस दौरान मालगाड़ी के चालक ने मारवाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो मालगाड़ी के वैगन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई और देखते ही देखते डिरेल हुई मालगाड़ी से 3 वैगन पास से गुजरी दिल्ली-हावड़ रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे। वही 5 वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।
 
चालक व गार्ड ने दी हादसे की सूचना - हादसे में चालक व गार्ड सुरक्षित रहे और उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी वही हादसे की जानकारी होते ही नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया और वही मौके पर जीआरपी पुलिस के साथ रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुट गए हैं।
 
हादसे के चलते इन ट्रेनों का मार्ग बदला -
1- गाड़ी सं -04411 भागलपुर – आनंदविहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी। 
2- गाड़ी सं -02871 मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।
3- गाड़ी सं -02313 सियालदा- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
4- गाड़ी सं -02581 बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।
5- गाड़ी सं -02301 हावड़ा– नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी। 
6- गाड़ी सं -02423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
7- गाड़ी सं -02453 रांची – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी। 
8- गाड़ी सं -02315 कोलकता – उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी।
9- गाड़ी सं -02583 हटिया – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी।
10- गाड़ी सं -02823 भुबनेश्वर– नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
11- गाड़ी सं -02942 आसनसोल – भावनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते चलेगी। 
12- गाड़ी सं -02287 सियालदह – बीकानेर अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
13- गाड़ी सं -02815 पुरी – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-लखनऊ –मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।
14- गाड़ी सं -05483 अलीपुर द्वार – दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद – दिल्ली के रास्ते चलेगी।
15- गाड़ी सं -02311 हावड़ा – कालका निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद- दिल्ली के रास्ते चलेगी।
16- गाड़ी सं -04218 चंडीगढ़ – प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी। 
17- गाड़ी सं -05956 दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी। 
18- गाड़ी सं -04038 दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी। 
19- गाड़ी सं -02452 नई दिल्ली – कानपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।
20- गाड़ी सं -03484 दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।
21- गाड़ी सं -02876 आनंद विहार –पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी। 
 
निरस्तीकरण 
1- दिनांक 15.10.2021 को यात्रा प्रारंभ कर रही गाड़ी सं -2180/2179 आगरा – लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख