सूत्रों ने बताया कि मिश्रा ने सुबह एसीबी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेते हुए देखा था। मिश्रा ने एसीबी को टैंकर घोटाले की भी जानकारी दी। उनका कहना है कि केजरीवाल ने इस मामले में शीला दीक्षित को बचाया। उन्होंने इस मामले में एसीबी को गवाह बनने की भी पेशकश की है।
इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी केजरीवाल के खिलाफ आप नेता की शिकायत को एसीबी को भेजा है। रविवार को मिश्रा ने बैजल से दिल्ली के मुख्यमंत्री और जैन की शिकायत की थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हालांकि मिश्रा के आरोपों को खारिज किया था। मिश्रा को गत शनिवार की रात को जल आपूर्ति में अव्यवस्था को लेकर दिल्ली कैबिनेट से हटा दिया गया था। (वेबदुनिया/एजेंसी)