कपिल मिश्रा पर हमला, एक शख्स गिरफ्तार

बुधवार, 10 मई 2017 (17:38 IST)
अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने घर पर ही धरने और अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर एक शख्स ने अचानक से हमला कर उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उस शख्‍स को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावार का नाम अंकित भारद्वाज बताया जाता है और उसके अनुसार वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है और वह मुंडका का रहने वाला है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी से निष्कासित पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं। प्रदर्शन के दौरान एक युवक, मिश्रा से मिलने के बहाने उनके करीब पहुंचा और फिर कपिल पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शख्स ने उन्हें थप्पड़ मारा और लात-घूंसों से हमला कर दिया। अंकित नाम के इस युवक ने खुद को आम आदमी पार्टी को सदस्य बताया है। पुलिस ने इस युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
 
इस हमले पर कपिल मिश्रा ने कहा कि मुझे पहले ही जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। मैं नहीं जानता कि यह शख्स कौन है। मैं इस हमले की शिकायत नहीं करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं जिस रास्ते पर हूं उस रास्ते पर ये तो होना ही है। मैं किसी को जवाब नहीं देना चाहता। मेरी तरफ से किसी ने भी हाथ भी उठाया तो पानी भी छोड़ दूंगा। मेरे खुलासे से कुछ लोगों का नुकसान तो होगा ही।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। कपिल मिश्रा को यह धमकी इंटरनेशनल नंबर से मिली है। कपिल मिश्रा का कहना है कि कल रात 12.30 बजे +97430783388 नंबर से कॉल और मैसेज करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
 
उन्होंने अभी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। उधर, कपिल मिश्रा आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जब तक आम आम पार्टी अपने पांच नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी पार्टी सार्वजनिक नहीं करेगी तब तक वह अनशन करेंगे। कपिल मिश्र जिन पांच आम आदमी पार्टी के नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं वे पांच नाम हैं- संजय सिंह, राघव चढ्ढा, आशीष खेतान, अशुतोष और दुर्गे़श पाठक।

क‍पिल का आरोप : हमले के बाद कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि हमलावर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है और सत्येन्द्र जैन का आदमी है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं चाहिए। मैंने हमले के संबंध में पुलिस को पत्र लिखा है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें